BSP प्लांट में बड़ा हादसा, क्रेन वॉक वे की प्लेट टूटने से इतने मजदूर हुए घायल, आक्रोशित श्रमिकों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Big accident in BSP plant: बीएसपी में हादसा हुआ, जिसमें फाउंड्री शॉप में क्रेन वॉक वे की प्लेट टूटने से एक श्रमिक ऊँचाई से गिर गया

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 07:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Accident during casting of railway track in Bhilai Steel Plant

भिलाई। Big accident in BSP plant: भिलाई इस्पात सयंत्र के भीतर हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे। आज फिर बीएसपी में हादसा हुआ, जिसमें फाउंड्री शॉप में क्रेन वॉक वे की प्लेट टूटने से एक श्रमिक ऊँचाई से गिर गया। इस हादसे में श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरन्त बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट लेजाया गया जहां से उसे सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया का 4 दिवसीय बस्तर दौरा 9 अक्टूबर से, बस्तर की 12 विधानसभाओं में फूंकेंगे जान 

Big accident in BSP plant: इस घटना के बाद श्रमिक संगठनों में खासा आक्रोश है। बता दे कि जिस जगह ये हादसा हुआ उस क्रेन वॉक वे की प्लेटे काफी जर्जर स्थिति में है, जिससे श्रमिक संगठन बीएमएस ने बीएसपी प्रबंधन को कई बार अवगत भी कराया गया है।

रेड कारपेट पर सेक्सी ड्रेस में 440 वॉल्ट के झटके लगा रही ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की ये फेम, अदाएं देख छूट रहे फैंस के पसीने 

Big accident in BSP plant: कुछ दिन पूर्व भी जब प्लांट के भीतर गैलरी ज़मीदोज़ हुई थी तब उसकी खस्ताहाली को लेकर भी श्रमिक संगठनो ने बीएसपी प्रबंधन को पूर्व में ही अवगत करा दिया था, लेकिन बावजूद बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही से ये हादसा हुआ। इसी वजह से की श्रमिक संगठनों में बीएसपी प्रबंधन को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

और भी है बड़ी खबरें…