होली के दौरान भिलाई में युवक की गला काटकर हत्या, रायपुर में भी चाकूबाजी, एक युवक की हालत गंभीर
हत्या से पहले दोनों ने शराब का सेवन किया और उसके बाद पैसे को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद सेवक निषाद ने एक धारदार कटर से शुभम के गले पर वार कर दिया।
murder in bhilai in holi
murder in bhilai in holi
भिलाई। भिलाई में दोपहर होते-होते रंगों की होली खूनी होली में बदल गई। खुर्सीपार के राजीव नगर क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश थी और इसी के चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी । हत्या से पहले दोनों ने शराब का सेवन किया और उसके बाद पैसे को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद सेवक निषाद ने एक धारदार कटर से शुभम के गले पर वार कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस वक्त शुभम सांस ले रहा था उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
खुर्सीपार के राजीव नगर स्थित अन्ना किराना स्टोर के सामने उस वक्त सनसनी फैल गई। जब रंगो की होली खूनी होली में बदल गई। दोपहर को दो लोगों के बीच शुरू हुआ विवाद हत्या में बदल गया, मौके पर खुर्सीपार पुलिस पहुंची और और तत्काल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बीच डीएसपी क्राइम एवं आईपीएस प्रभात कुमार और सीएसपी आशीष बंछोर भी टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल से ठीक 50 मीटर दूर आरोपी सेवक निषाद को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। और घटना में उपयोग किये हुए कटर को भी जब्त किया। बता दें कि घटना से पहके आरोपी और मृतक ने बैठकर चौक में शराब पी और उसके बाद पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। सीएसपी आशीष कुमार बंछोर ने बताया कि मृतक शुभम भी निगरानी शुदा बदमाश था।
इसके अलावा रायपुर में भी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है, नशे में आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या की गई है। हत्या आरोपी हेमंत साहू गिरफ्तार हो गया है, यह घटना पंडरी थाने के सतनामीपारा की बताई जा रही है।
राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा के दावों के बाद भी देर रात चाकूबाजी हुई, गुढियारी निवासी कुणाल यादव को सूरज चावला ने चाकू मार दिया। वीर शिवाजी नगर दिशा कॉलेज के सामने बहसबाजी के दौरान देर रात चाकूबाजी हुई। आरोपी सूरज चावला फरार हो गया है, युवक की हालत गंभीर है, सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है।
read more: Ratlam News : एक ही परिवार के 4 लोग तालाब में डूबे। तालाब में डूबने से परिवार के 4 लोगों की मौत

Facebook



