Durg News: बर्थडे पार्टी के नाम पर युवकों का आतंक, बीच सड़क पर तलवार लेकर काटा केक… अब पुलिस ने दिया ये रिटर्न गिफ्ट
दुर्ग में देर रात सड़क पर बाइक की सीट पर केक रखकर लोहे के हथियार से जन्मदिन मनाते हुए हुड़दंग करने का मामला सामने आया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Durg News / Image Source: IBC24
- सड़क पर हुड़दंग, यातायात बाधित।
- युवकों ने बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया।
- वायरल वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई।
Durg News: दुर्ग: दुर्ग में हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्त कार्यवाई लगातार जारी है। ताज़ा मामला देर रात सड़क पर यातायात बाधित करते हुए जन्मदिन का केक काटने से जुड़ा है। वायरल वीडियो में देखा गया कि युवकों ने मोटरसाइकिल की सीट पर केक रखा और उसे लोहे के हथियार से काटते हुए सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इससे न केवल ट्रैफिक बाधित हुआ, बल्कि राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सड़क पर हुड़दंग
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और फुटेज के आधार पर संबंधित आरोपियों की पहचान की। जांच पूरी होने पर पुलिस ने अंकित कुरील, अशोक मालापुरे, प्रेम चंद्राकर समेत दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि सड़क पर अवैध तरीके से भीड़ जुटाना, यातायात बाधित करना और हथियारों का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक और अवैध स्टंट से बचें तथा सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था का पालन करें।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Ambikapur News: BMO डॉ. योगेंद्र पैकरा अचानक हटाए गए, स्वास्थ्य केंद्र में क्या-क्या हुआ, पता चला तो बड़े अधिकारी तक हुए शर्मिंदा, पढ़ें पूरी खबर…
- School Timing Changed: बढ़ती ठंड के चलते इस जिले के स्कूलों का समय बदला, ICSE और CBSE बोर्ड, सभी स्कूलों को करना होगा पालन, जानिए नया शेड्यूल…
- DGP-IGP Conference Raipur: “अगले डीजीपी-आईजीपी सम्मलेन से पहले ही ख़त्म हो जाएगा देश से नक्सलवाद”.. अमित शाह ने रायपुर में किया बड़ा दावा..

Facebook



