T.S.Singh Deo On Pahalgam Terror Attack: ‘सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए, पूरा देश उसका समर्थन करेगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव का बड़ा बयान आया सामने

T.S.Singh Deo On Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव का पहलगाम आतंकी हमले पर बयान सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 10:39 AM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 10:43 AM IST

T.S.Singh Deo On Pahalgam Terror Attack/ Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव का पहलगाम आतंकी हमले पर बयान सामने आया है।
  • टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि, " इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ उठ खड़ा हुआ और विरोध किया।
  • टी.एस. सिंहदेव ने कहा सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए, पूरा देश उसका समर्थन करेगा।

रायपुर: T.S.Singh Deo On Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। यह हमला मंगलवार 22 अप्रैल को हुआ था। इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। हर तरफ आतंकवाद के खीलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि, आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने भी सरकार से कहा है कि, सरकार के तरफ से जो भी कदम उठाया जाएगा विपक्ष उनके साथ खड़ा रहेगा। वहीं अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव का बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें: CM Dr Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने “पद्मश्री सम्मान” से सम्मानित प्रदेश की विभूतियों को दी बधाई, कहा – गौरवान्वित है संपूर्ण मध्यप्रदेश 

सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए : टी.एस. सिंहदेव

T.S.Singh Deo On Pahalgam Terror Attack:  कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि, ” इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ उठ खड़ा हुआ और विरोध किया। जो मंशा इन आतंकियों की थी कि इस वारदात को अंजाम देकर हिंदू-मुस्लिम की खाई को गहरा करना था और बहुत अप्रिय स्थिति उत्पन्न करना और देश की अखंडता पर वार करने का उनका इरादा था, लेकिन हर देश की नागरिक ने इसे खंडित कर दिया है हम सभी परिवारों के साथ खड़े हैं। सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए, पूरा देश उसका समर्थन करेगा और सबकी एक राय होगी, पूरा देश एकसाथ है।”

यह भी पढ़ें: Wife Caught Red Handed: पति ने काट दिया पत्नी का ये अंग, आशिक के साथ ऐसा करते पकड़ लिया था रंगे हाथों

आतंकियों को मिलेगी सोच से भी कड़ी सजा : पीएम मोदी

T.S.Singh Deo On Pahalgam Terror Attack:  गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि, भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि, आतंकियों को उनकी की सोच से अधिक कठिन सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा, “दोस्तों आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा। उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उनका पीछा दुनिया के छोर तक करेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।”

यह भी पढ़ें: Police New Guideline: थानों में बच्चों को टॉफी-चॉकलेट.. तू या तुम नहीं, दरोगा बोलेगा ‘आप’.. पुलिस करेगी पूरा सम्मान

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

T.S.Singh Deo On Pahalgam Terror Attack:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 27 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। यह हमला 2019 के पुलवामा बम विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना और अटारी चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है। इसके अलावा बीएसएफ ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाले रिट्रीट समारोह को काफी हद तक छोटा करने का भी फैसला किया है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।