Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Chhattisgarh News/Image Credit: IBC24 File
- झटके सुबह 7:31 बजे महसूस किए गए
- बर्तन खनकने लगे, खिड़कियां- दरवाज़े हिलने लगे
- लोग घरों से बाहर निकल आए
जशपुर: Chhattisgarh News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज सुबह यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। जो करीब 4 से 5 सेकंड तक जारी रहा है। इस दौरान घरों में रखे बर्तन खनकने लगे, खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे। जिससे लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए।
Jashpur News स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपन काफी स्पष्ट था और पहली बार ऐसा अनुभव किया गया। खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोग डर के मारे देर तक खुले स्थानों पर खड़े रहे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
लेकिन झटकों ने क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप की संभावना और तैयारी को लेकर चर्चा छेड़ दी है।प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों का कहना है कि जशपुर में भूकंप जैसे झटकों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और नागरिकों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। इस घटना ने फिर साबित किया कि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी आ सकती हैं, ऐसे में आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी और सावधानी बेहद ज़रूरी है।

Facebook



