ED Raid In Indore: नगर निगम घोटाले को लेकर ED की बड़ी कार्रवाई, इनके ठिकानों पर मारा छापा, कई घंटों से दस्तावेज खंगाल रहे अफसर
नगर निगम घोटाले को लेकर ED की बड़ी कार्रवाई, इनके ठिकानों पर मारा छापा, ED action regarding municipal corporation scam, raids conducted at these places
Ban on funding of NGOs running children's homes
इंदौरः ED action regarding municipal corporation scam मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुए नगर निगम घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने इस घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। यह कार्रवाई इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की गई है। फिलहाल अधिकारी इस घोटाले से जुड़े लोगों के घरों में दस्तावेजों की जांच कर रही है।
ED action regarding municipal corporation scam दरअसल, हाल ही में इंदौर नगर निगम में ड्रेनेज घोटाला सामने आया था। यहां फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई थी। पुलिस ने करीब 20 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग के दर्ज किए थे। इनमें ठेकेदारों के अलावा, निगम अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हैं। आज की इस कार्रवाई के बाद ईडी के अधिकारियों को कई अहम सुहाग हाथ लगने की संभावना है।

Facebook



