ED Raid In Chhattisgarh: चुनाव से पहले राजधानी समेत कई जिलों में ईडी की दबिश, भाजपा नेता के घर सहित इन ठिकानों पर अधिकारियों ने बोला धावा

ED Raid In Chhattisgarh: चुनाव से पहले राजधानी समेत कई जिलों में ईडी की दबिश, भाजपा नेता के घर सहित इन ठिकानों पर अधिकारियों ने बोला धावा

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 11:19 AM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 12:12 PM IST

ED Raid In Chhattisgarh: रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिले में आज ईडी ने रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। वहीं, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग समेत बिलासपुर में ईडी की कार्रवाई हुई है। कोरबा में भाजपा नेता और राइस मिलर गोपाल मोदी और उसके भाई के घर पहुंचने के खबर है।

Read more: MP Congress Candidate 2nd List: इस एक सीट पर प्रत्याशी के नाम घोषित नहीं कर पाई कांग्रेस, जानिए क्या है होल्ड करने की वजह..? 

बताया जा रहा है कि सुबह दो अलग-अलग गाड़ियों से राजेश अग्रवाल के ठिकाने पर ED के अधिकारी पहुंचे। इस टीम में आधा दर्जन अधिकारी शामिल है। तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की खबर है। राजनांदगांव जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश है।

Read more: Laung – Kapoor ke Totke: महाअष्टमी के दिन कर लें ये खास उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, बने रहेगा माता का आशीर्वाद 

वहीं, कोरबा में भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। भाजपा नेता के घर लगभग दो गाड़ी में ईडी के अधिकारी पहुंचे हुए हैं और दरवाजा बंद कर जांच कर रहे हैं।  इससे पहले भाई दिनेश मोदी के यहां ज़मीन से जुड़े मामले की जांच हुई थी। बात करें गोपाल मोदी की तो इनका राइस मिल और चावल ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, जहां ईडी ने दबिश दी है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें