Ambikapur Crime News: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, चाकू से रेता गला, हैरान कर देगी वारदात की वजह
Ambikapur Crime News: अंबिकापुर में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
Ambikapur Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- अंबिकापुर में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।
- इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
- पूरी घटना अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाकेंद्र ग्राउंड के पास की है।
अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां आए दिन लूट, हत्या, चाकूबाजी, दुष्कर्म जैसी कई संगीन वारदातों को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश में अपराधियों के साथ-साथ घर में एक दूसरे के साथ होने वाली वारदातों में बढ़ोतरी होते जा रही है। आए दिन कभी भाई अपने भाई को तो पिता बेटे को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
हैरान कर देगी हत्या की वजह
Ambikapur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाकेंद्र ग्राउंड के पास की है। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई को शराब पिलाने के लिए कहा, लेकिन छोटे भाई ने उसे मना कर दिया। इस बात से नाराज बड़े भाई ने चाकू से गला रेतकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, जहां हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है वो स्थान SP ऑफिस से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। फ़िलहाल पुलिस की टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Facebook



