Corona Case Today /Image Credit: IBC24 File
MP Covid-19 Latest Update: भोपाल। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते गुरुवार को भारत में 564 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई है। वहीं, 7 लोगों की मौत भी हुई। कई राज्यों से लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो दो दिन में 17 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
राजधानी भोपाल में आज 2 नए कोरोना मरीज मिले है। ऐसे में अब भोपाल में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3 पहुंच गई है। वहीं, जनवरी से लेकर अब तक प्रदेश में कोरोने के एक्टिव केस 36 हो गए हैं। बता दें कि, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए सब-वैरिएंट XFG और LF.7.9 की पुष्टि हुई है। बीते दिनों राजधानी में एक महिला की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दो और नए मरीज सामने आए हैं।
बता दें कि, मध्यप्रदेश में बुधवार और गुरुवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले। गुरुवार को भोपाल में 2 नए मरीज सामने आए। गलवार का एक केस मिलाकर भोपाल 3 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं। प्रदेश में सिर्फ गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए हैं, इनमें इंदौर के 5, भोपाल और ग्वालियर के 2-2 मरीज मिले। अब तक कुल 50 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 13 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 36 एक्टिव केस हैं।