महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, किया मौलिक अधिकार रैली का ऐलान

प्रदर्शन की तैयारी में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन! Employee federation will Protest on Demand DA as 7th Pay Commission

  •  
  • Publish Date - December 18, 2021 / 11:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर: Employee federation will Protest  महंगाई भत्ता समेत अन्य मुद्दों पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली और 28-29 जनवरी को दो दिन के हड़ताल की घोषणा की है। रायपुर में हुई संभाग स्तरीय बैठक के बाद संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि हमारी पहली मांग 31 महंगाई भत्ता और दूसरी मांग सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता है।

Read More: यहां आधार कार्ड दिखाने पर ही मिलता है गुपचुप, चोरी-छिपे खा लिया तो हो जाते हैं बीमार! जानिए क्या है माजरा?

Employee federation will Protest  उन्होंने कहा कि इस दौरान शासन से बाचतीत का रास्ता भी खुला हुआ है। कर्मचारी नेता विजय झा ने 2 साल बीत जाने के लिए बाद भी उनकी मांगे नहीं पूरी हुईं। इसलिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आंदोलन कर अपनी मांगों को शासन के सामने रखेगा।