violence in Balodabazar
बलौदा बाजार। violence in Balodabazar : बलौदा बाजार जिले में हुए हिंसक घटना और आगजनी के बाद अधिकारी कर्मचारी दहशत के माहौल में काम कर रहे हैं। साथ ही जिन लोगों ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा वह काफी डरे हुए हैं। आज इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि इस घटना में तोड़फोड़ और आगजनी कर गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं इस घटना को लेकर कर्मचारी डरे हुए हैं, अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमने ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ-साथ नुकसान की भरपाई के लिए कलेक्टर से निवेदन किया है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों के लिए सिंगल विंडो सुविधा केंद्र बनाया गया है। इसमें आरटीओ ट्रेजरी एवं लीड डिस्टिक ऑफीसर तीन लोगों की समिति बनाई गई है। यह समिति इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर इंश्योरेंस की राशि दिलाने का काम करेगी।
read more: ‘कभी भी गिर सकती है मोदी सरकार’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बताई ये वजह