बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ! Employees of power companies are not getting the benefit of OPS
रायपुर: benefit of OPS छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनियों के कर्मचारियों ने भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। बिजली कंपनियों के कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने बताया प्रदेश में करीब 7 हजार कर्मचारी हैं, जिन्हे सरकार की घोषणा का लाभ नही मिल रहा है।
benefit of OPS कर्मचारियों का कहना सीएम ने राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा कर दी है, लेकिन बिजली कंपनी में प्रबंधन ने अब तक निर्णय नहीं लिया है। पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नंहीं आएगा, क्योंकि बिजली कंपनी में पेंशन वितरण के लिए ट्रस्ट बना हुआ है और उसी ट्रस्ट के माध्यम से पेंशन का भुगतान होता है।
उन्होंने कहा कि आज पेंशन फंड में लगभग 3500 करोड़ रुपए जमा है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर बिजली कंपनी प्रबंधन जल्द ही पूरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं करेगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Read More: केदारनाथ में चार और श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, अब तक 41 लोगों की हो चुकी है मौत

Facebook



