Reported By: Prakash Kumar
,CG Crime News | Photo Credit: IBC24
ईरागांव: CG Crime News केशकाल विधानसभा के ग्राम ईरागांव से राशन कार्ड बनाने के एवज में रोजगार सहायक के द्वारा बेशर्मी का हद पार करते हुए कुछ ऐसा डिमांड किया कि आवेदिका व उसके परिवार आहत हो कर एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ को शिकायत कर दी।
CG Crime News आवेदिका ने अपने शिकायत में बताई की ईरागांव पंचायत के रोजगार सहायक संजय नेगी को राशनकार्ड बनाने दिया था जिसके बाद राशनकार्ड बन कर तैयार हो गया अब संजय नेगी के द्वारा डिमांड करते हुए कहा कि मुझे मुर्गा दे दो, आवेदिका ने कहा हमारे घर मुर्गा नही है 5 सौ रु ले लो। फिर क्या रोजगार सहायक संजय नेगी ने कहा मुझे अब पैसा नहीं चाहिए एक रात के लिए तू चाहिए।
ये बात सुन कर आवेदिका तत्काल अपने पति को बताई। फिर ग्राम पंचायत में शिकायत किया गया जहां पर सभी पंच सरपंच उक्त रोजगार सहायक के ऊपर उचित कार्यवाही करते हैं तो प्रस्ताव पारित किया गया।
बताया जा रहा है कि यहां पूरा मामला 26 मई का है। जिसके बाद कल 9 जून को केशकाल जनपद पंचायत पहुँच कर लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वही इस संबंध में केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि आवेदिका के द्वारा ईरागांव रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत दी है हमारे द्वारा जांच टीम गठित की गई है, यदि शिकायत सही पाई गई तो उचित कार्यवाही की जाएगा। यदि को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में यदि हितग्राही मूलांक कार्य में कोई डिमांड करता है तो तत्काल शिकायत करें।