CG Crime News: पहले बनाओ शारीरिक संबंध..फिर मिलेगा राशनकार्ड, रोजगार सहायक ने महिला से की डिमांड, छत्तीसगढ़ के इस जिले का मामला |

CG Crime News: पहले बनाओ शारीरिक संबंध..फिर मिलेगा राशनकार्ड, रोजगार सहायक ने महिला से की डिमांड, छत्तीसगढ़ के इस जिले का मामला

CG Crime News: पहले बनाओ शारीरिक संबंध..फिर मिलेगा राशनकार्ड, रोजगार सहायक ने महिला से की डिमांड, छत्तीसगढ़ के इस जिले का मामला

Edited By :   |  

Reported By: Prakash Kumar

Modified Date: June 10, 2025 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 8:45 pm IST

ईरागांव: CG Crime News केशकाल विधानसभा के ग्राम ईरागांव से राशन कार्ड बनाने के एवज में रोजगार सहायक के द्वारा बेशर्मी का हद पार करते हुए कुछ ऐसा डिमांड किया कि आवेदिका व उसके परिवार आहत हो कर एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ को शिकायत कर दी।

Read More: Bonus Share: बोनस के बाद धूम! 11 जून को ये 2 कंपनियां Ex-Bonus ट्रेड करेंगी, क्या आपके पास हैं ये शेयर? 

CG Crime News आवेदिका ने अपने शिकायत में बताई की ईरागांव पंचायत के रोजगार सहायक संजय नेगी को राशनकार्ड बनाने दिया था जिसके बाद राशनकार्ड बन कर तैयार हो गया अब संजय नेगी के द्वारा डिमांड करते हुए कहा कि मुझे मुर्गा दे दो, आवेदिका ने कहा हमारे घर मुर्गा नही है 5 सौ रु ले लो। फिर क्या रोजगार सहायक संजय नेगी ने कहा मुझे अब पैसा नहीं चाहिए एक रात के लिए तू चाहिए।

Read More: Khajuraho Airport Plane Crash: एयरपोर्ट पर ट्रेनी प्लेन गिरा, कई मीटर तक रनवे से टकराता गया एयरक्राफ्ट, टूट गए कई हिस्से

ये बात सुन कर आवेदिका तत्काल अपने पति को बताई। फिर ग्राम पंचायत में शिकायत किया गया जहां पर सभी पंच सरपंच उक्त रोजगार सहायक के ऊपर उचित कार्यवाही करते हैं तो प्रस्ताव पारित किया गया।

Read More: Influencer Sharmistha Panoli: वजाहत खान गिरफ्तार! शर्मिष्ठा के खिलाफ शिकायत और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बताया जा रहा है कि यहां पूरा मामला 26 मई का है। जिसके बाद कल 9 जून को केशकाल जनपद पंचायत पहुँच कर लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वही इस संबंध में केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि आवेदिका के द्वारा ईरागांव रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत दी है हमारे द्वारा जांच टीम गठित की गई है, यदि शिकायत सही पाई गई तो उचित कार्यवाही की जाएगा। यदि को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में यदि हितग्राही मूलांक कार्य में कोई डिमांड करता है तो तत्काल शिकायत करें।