Reported By: Santosh Tiwari
,Bijapur Naxal News. image source- IBC24
बीजापुरः Bijapur Naxal News सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही कार्रवाई के बाद अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। इस बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नेशनल पार्क एरिया में चल रहे एनकाउंटर में जवानों 12 से ज्यादा नक्सलियों के मार गिराया है। कहा जा रहा है कि मुठभेड़ कई बड़े नक्सली नेताओं के फंसे हुए हैं। हालांकि इस दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं।
Bijapur Naxal News बस्तर पुलिस की मानें तो माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। बीजापुर DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। जवानों ने अब तक 12 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और 2 घायल हुए हैं। फिलहाल बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया इलाके में सर्चिंग जारी है।
बस्तर पुलिस से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर अब तक अलग अलग मुठभेड़ में बस्तर सहित पूरे राज्य में 49 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 33 नक्सली बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए हैं। विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं। 20 और 21 जनवरी को गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सली मारे गए। साल 2024 में कुल 219 नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स को सफलता मिली।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API