CG Liquor Scam Case
CG Liquor Scam Case: रायपुर। आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार अरुणपति त्रिपाठी की 6 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर आज ईओडब्ल्यू कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि आबकारी विभाग के छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (CMCL) के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी से 18 अप्रैल से पुलिस रिमांड लेकर ईओडब्ल्यू पूछताछ कर रही है। वहीं, 6 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर आज EOW कोर्ट में पेश करेगी।
कहा जा रहा है, कि EOW की टीम कुछ और दिन पुलिस रिमांड बढ़ाने का आवेदन लगा सकती है। बता दें कि एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में तेजी लाते हुए आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव AP त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW ) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 11 अप्रैल को आबकारी विभाग के पूर्व सचिव अरुणपति (एपी) त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था। सूचना मिली थी कि अरुणपति त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के भोरे में अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपे थे।