अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, बिल्डिंग की लिफ्ट में 1 घंटे तक फंसा रहा परिवार

Family stuck in hospital lift अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से परिजनों को बाहर निकाला गया।

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, बिल्डिंग की लिफ्ट में 1 घंटे तक फंसा रहा परिवार

Lift Accident In Hotel

Modified Date: January 21, 2023 / 12:40 pm IST
Published Date: January 21, 2023 12:40 pm IST

Family stuck in hospital lift : अंबिकापुर। अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिफ्ट में एक परिवार के फंसने से हड़कंप मच गया। यह लिफ्ट हॉस्पिटल के MCH बिल्डिंग का है। बताया जा रहा है कि ICU वार्ड में जाने वाले लिफ्ट में करीब 1 घंटे तक अटेंडर फंसे रहे। बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर से आने के दौरान बीच में लिफ्ट रुकी थी।

Read more: NTA JEE Main 2023: जेईई मेन शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस डेट को आयोजित होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल्स 

Family stuck in hospital lift : मिली जानकारी के मुताबिक थर्ड फ्लोर से आने के दौरान लिफ्ट बीच में ही रुक गई वे नहीं समझ पाए कि लिफ्ट क्यों बंद हो गई। करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में अटेंडर फंसे रहे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से परिजनों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार भूषण मंडावी अस्पताल अधीक्षक के साथ पहुंचे और लिफ्ट सील को कराया।

 ⁠

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में