Janjgir News: पिता ने अपने ही ढाई साल के बेटे को पिलाया जहर, बच्चे को अस्पताल में किया गया भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला
Janjgir News: पिता ने अपने ही ढाई साल के बेटे को पिलाया जहर, बच्चे को अस्पताल में किया गया भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला Father gave poison to his own two and a half year old son
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Father gave poison his son रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां जांजगीर-चाम्पा के बम्हनीडीह क्षेत्र के कपिस्दा गांव में पिता पर ढाई साल के बेटे को जहर पिलाने का आरोप लगा है। गम्भीर हालत में बच्चे को जिला अस्पताल जांजगीर से बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद बच्चे का पिता फरार है। पिता ने किस वजह से अपने जिगर के टुकड़े को जहर पिलाई इसका अभी पता नहीं चला है। फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
मायके में रह रही थी पत्नी
Father gave poison his son दरअसल, कपिस्दा गांव के महेंद्र बंजारे की पत्नी मायके पर रह रही है और ढाई साल का बेटा करण भी साथ रहता है। आरोप है कि पिता महेंद्र बंजारे ने अपने ढाई साल के बेटे को जहर पिला दिया और मौके से भाग गया। परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया था, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है। मामले में अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं कि आरोपी ने किस वजह से इतना बड़ा कदम उठाया था।

Facebook



