स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची दमकल की टीम

स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, मची अफरातफरी! Fierce fire broke out in goods train parked at Korba station

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 11:57 AM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 11:57 AM IST

Actor Aamir Raza Hussain passed away

कोरबा। Fierce fire broke out in goods train parked at Korba station जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक स्टेशन में खड़ी मालगाड़ की बोगी में आग लग गई। जिसके बाद स्टेशन पर ही अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने दमकल वाहन और 112 को इस घटना की सूचना दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कोयला को ​नीचे गिराकर आग पर काबू पाया गया।

Read More: ‘टेरर’ पर तकरार.. जुबानी वार! भोपाल क्यों बना आतंकियों के लिए पनाहगाह, क्या विफल हो गई खुफिया तंत्र?

Fierce fire broke out in goods train parked at Korba station मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोरबा स्टेशन का है। फिलहाल मालगाड़ी पर आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक