Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में पूर्व डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ FIR, बिना अनुमति के खुलेआम कर रहे थे ऐसा काम, कई और लोगों पर भी गिर सकती है गाज

छत्तीसगढ़ में पूर्व डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ FIR, बिना अनुमति के खुलेआम कर रहे थे ऐसा काम, FIR Against Former Deputy Collector

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में पूर्व डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ FIR, बिना अनुमति के खुलेआम कर रहे थे ऐसा काम, कई और लोगों पर भी गिर सकती है गाज
Modified Date: January 26, 2026 / 12:18 am IST
Published Date: January 25, 2026 11:27 pm IST

अंबिकापुर। Ambikapur Newsछत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के नमनाकला इलाके में बिना अनुमति चंगाई सभा आयोजित किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई गांधीनगर थाना पुलिस द्वारा की गई है।

Ambikapur News:  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नमनाकला क्षेत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति के चंगाई सभा कराई जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए मामला दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आयोजन से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है। जांच के दौरान यदि और नाम सामने आते हैं तो उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सभा के आयोजन की अनुमति क्यों नहीं ली गई थी और इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता रही है।

यह भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।