Reported By: Rajkumar Sahu
,MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
जांजगीर-चांपा: FIR on Baleshwar Sahu छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर के खिलाफ चांपा थाने में FIR दर्ज की गई है। दोनों पर सहकारी प्रबंधन समिति से 42 लाख 78 हजार रुपये आहरण का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक विधायक बनने से पहले बालेश्वर साहू कोसमंदा सहकारी समिति में पूर्व में समिति प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने गौतम राठौर के साथ मिलकर गड़बड़ी की थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लगाकर 42 लाख 78 हजार रुपये आहरण कर लिया। इस घोटाले के वक्त गौतम राठौर कोसमंदा में विक्रेता के पद पर कार्यरत थे। इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद चाम्पा पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है।
FIR on Baleshwar Sahu कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर पहले भी FIR दर्ज की गई थी। पड़ोसी से मारपीट और गोली मारने की धमकी देने पर केस दर्ज हुआ था। जांच में सही पाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि जमानती होने के कारण विधायक को मुचलके पर रिहा कर दिया गया था।
इन्हें भी पढ़ें