Reported By: Dharam Goutam
,Chhindwara Cough Syrup/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: छिंदवाड़ा में प्रतिबंधित कफ सिरप पीने से 9 बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इसकी जाँच में जुटी हुई हैं कि यह प्रतिबंधित कफ सिरप दुकानों तक पहुँचा कैसे। इसी वजह से अब ड्रग डिपार्टमेंट की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। Chhindwara Cough Syrup
Chhindwara Cough Syrup: जबलपुर के नौदरा ब्रिज स्थित कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर के यहाँ एक पाँच सदस्यीय टीम ने छापा मारकर जाँच की। इस दौरान यह सामने आया कि कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर ने चेन्नई से जिस कफ सिरप की 660 बोतलें मँगवाई थीं, वे प्रतिबंधित थीं। डिस्ट्रीब्यूटर ने इनमें से 594 बोतलें छिंदवाड़ा की तीन मेडिकल शॉप्स में सप्लाई की थीं। शेष बची हुई 66 बोतलों को आयुष विभाग की टीम ने सीज़ कर लिया है। साथ ही 16 बोतलों के सैंपल जाँच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में फिलहाल इस कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
Chhindwara Cough Syrup: आयुष विभाग की टीम जबलपुर सहित आसपास के ज़िलों में भी जाँच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रतिबंधित कफ सिरप आखिर बाज़ार में पहुँचा कैसे और इसके तार कहाँ-कहाँ से जुड़े हैं। बता दें कि छिंदवाड़ा के परासिया में प्रतिबंधित कफ सिरप के सेवन से 30 से अधिक बच्चे बीमार हुए थे जिनमें अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है।