Reported By: Anjay Yadav
,Kondagaon Fire News/ Image Credit: IBC24
कोण्डागांव: Kondagaon Fire News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के चिखलपुटी स्थित जिला अस्पताल के आरएनटी परिसर में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। यह आग अस्पताल के अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में फैली थी, जिसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। यह दूसरी बार है जब कुछ ही महीनों के भीतर अस्पताल परिसर में आगजनी की घटना हुई है। 21 दिसंबर 2024 को भी इसी स्थान पर आग लगी थी और अब 18 मार्च 2025 की सुबह एक बार फिर आग ने विकराल रूप ले लिया।
Kondagaon Fire News: प्रत्यक्षदर्शी पप्पू बंजारे के अनुसार, सुबह लगभग 6 बजे महुआ बीनने वाली महिलाओं का एक समूह अस्पताल परिसर के पास पहुंचा और जंगल की झाड़ियों में आग लगा दी। कुछ ही घंटों में आग ने अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र को चपेट में ले लिया। स्थिति को गंभीर होता देख पप्पू बंजारे ने जिला अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Kondagaon Fire News: बार-बार आग लगने से अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल लगातार एक ही स्थान पर आग लगने की घटनाएं अस्पताल प्रबंधन की सतर्कता और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर रही हैं। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह अस्पताल के तेज ज्वलनशील पदार्थों तक पहुंचकर विकराल रूप ले सकती थी। अब सवाल यह है कि दो बार आग लगने के बाद क्या अस्पताल प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगा? या फिर कुछ समय बाद फिर ऐसी ही घटना दोहराई जाएगी?