Firing in Raipur: गोली की धड़धड़ाहट से दहली राजधानी, सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली, आदतन अपराधी पर फायरिंग करने की सूचना

Firing in Raipur: फिर गोली की धड़धड़ाहट से दहली राजधानी, सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली, आदतन अपराधी पर फायरिंग करने की सूचना

Firing in Raipur: गोली की धड़धड़ाहट से दहली राजधानी, सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली, आदतन अपराधी पर फायरिंग करने की सूचना
Modified Date: November 4, 2024 / 02:32 pm IST
Published Date: November 4, 2024 1:44 pm IST

रायपुर: Firing in Raipur प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी, चोरी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब दिनहदाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर गोली चली है। बताया जा रहा है कि आदतन अपराधी के ऊपर दो राउंड गोली चलाई गई है।

Read More: दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे 

Firing in Raipur जानकारी के अनुसार, घटना सेंट्रल जेल के बाहर की है। दरअसल, युवक शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात कर बाहर आया था। इसी दौरान दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिससे उसके गर्दन पर लगी है। शेख साहिल आदतन बदमाश है, उसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब इस घटना का वीडियो आईबीसी 24 के कैमरे में कैद हो गई है।

 ⁠

Read More: Today Rashifal : आज का दिन इन राशियों के लिए सुखद.. गणेश कृपा से जातकों की किस्मत, धन लाभ की संभावना 

बताया जा रहा है कि पुरानी रं​जिश के चलते दो अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि साहिल का भाई जेल में बंद है। उनसे मुलाकात करने के लिए आज उनका परिवार साथ आया था। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही एक युवक बातचीत करने लगा। उसी दौरान दूसरे युवक ने गोली चला दी।

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।