CG Rape News | Image Source : IBC24 File
बलरामपुर: CG Rape News छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की के दो दिन पहले हुए अपहरण के मामले में पुलिस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण किया था फिर उसके साथ दुष्कर्म भी किया था।
CG Rape News मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम श्रवण तिर्की है और वह तातापानी क्षेत्र का रहने वाला है। 28 मार्च को उसने कोतवाली थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की का अपहरण किया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब लड़की का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को तातापानी से गिरफ्तार किया है और लड़की को भी बरामद करते हुए मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की को एक कमरे में रखकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।