Bilaspur News : पहले किया दुष्कर्म.. फिर बार-बार मिलने के लिए युवक बनाने लगा दबाव, परेशान युवती ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
पहले किया दुष्कर्म.. फिर बार-बार मिलने के लिए युवक बनाने लगा दबाव, First he raped her.. then the man started pressuring her to meet him again and again
Bijapur Naxal News || Image- IBC24 Archive
बिलासपुर: Bilaspur News : दुष्कर्म के बाद फिर से मिलने के लिए परेशान करने पर युवती ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसके बाद भी परेशान करने पर पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मामा-भांजा को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
Bilaspur News : मिली जानकारी के अनुसार अमेरी निवासी सोनराज बंजारे उर्फ सोनू की बिलासपुर की रहने वाली एक युवती की से पहचान हुई थी। दोनों आपस में मोबाइल में बातचीत करने लगे। फिर मुलाकात भी हुई। इसी दौरान सोनराज को उससे प्रेम हो गया। युवती ने इनकार कर उससे बातचीत करना बंद कर दिया था। मार्च 2024 को सोनराज बंजारे अपने भांजा चचेड़ी निवासी राजेश्वर बघेल के साथ युवती को बहला फुसलाकर बाइक से घुमाने के लिए रतनपुर लेकर गए और खंडोबा मंदिर के आसपास सुनसान जगह में बलपूर्वक सोनराज बंजारे ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और लौट गए।
युवती ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। उसके बाद सोनराज बंजारे युवती को फोन कर फिर से मिलने के लिए बुलाने लगा। युवती के मना करने पर युवक ने युवती के मोबाइल में वीडियो काल किया और नहीं मिलने पर हंसिया से गला काटकर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी। इससे युवती डर गई और उसने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ठीक होने पर युवती ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। 25 मार्च 2025 को पीड़िता ने रतनपुर थाने रिपोर्ट लिखाई। जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपी फरार था। 4 अप्रैल को पुलिस ने फरार आरोपी सोनराज बंजारे व सहयोगी भांजा राजेश्वर बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



