शिवनाथ नदी में डूबे पांच बच्चे, चार की बची जान, एक की तलाश जारी

Five children drowned in Shivnath river : बारिश के मौसम में उफनती नदी का मजा लेना कुछ बालको को भारी पड़ गया। 5 बालक नदी में नहाते समय

  •  
  • Publish Date - July 10, 2022 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

Shivnath river

दुर्ग : Five children drowned in Shivnath river : बारिश के मौसम में उफनती नदी का मजा लेना कुछ बालको को भारी पड़ गया। 5 बालक नदी में नहाते समय अचानक डूब गए। डूबे हुए बालकों में से चार बालकों को सकुशल बाहर निकाल लिए गया है। वहीं एक बालक अब भी लापता है। लापता बालक की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है।

यह भी पढ़े : शरीर में बढ़ रहे यूरिक एसिड से हैं परेशान? तो डेली रूटीन में शामिल करें इन योगासनों को

महमरा एनीकेट में डूबे 5 बच्चे

Five children drowned in Shivnath river : दरअसल, दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकेट के करीब पंचशील नगर के 5 बालक जिनकी उम्र तकरीबन 14 वर्ष की है घर से झूठ बोलकर नदी में नहाने पहुंचे। जहां बारिश और डेम से छोड़े गए पानी के कारण उफनती नदी में नहाने उतर गए और गहरे पानी मे चले गए। पांचों बालक डूबने लगे जिन्हें आसपास के लोगो ने बचाया। लोगों ने 4 बालको को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं एक बालक तुषार साहू लापता हो गया जिसे SDRF की टीम के द्वरा लगातार तलाश किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : WWE के CEO McMahon पर लगा महिला रेसलर्स से रेप का आरोप, करतूत छिपाने महिलाओं को दिए करोड़ों रुपए

नदी के तट पर मौजूद है बच्चे के परिजन

Five children drowned in Shivnath river : नदी के तट पर लापता बच्चे के परिजन भी मौजूद है जिन्हें अब भी बच्चे के सकुशल वापस आने की उम्मीद है। सिटी कोतवाली पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है। लगातार प्रशासन के द्वरा उफनती नदी से दूर रहने की जागरूकता के अलावा रोकने के प्रबंध भी किये गए है।

 Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें