Publish Date - February 9, 2025 / 09:20 AM IST,
Updated On - February 9, 2025 / 10:57 AM IST
HIGHLIGHTS
कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में फूड प्वाइजनिंग का कहर
अब तक लोफंदी गांव के 8 लोगों की मौत
सामूहिक भोज खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में फूड प्वाइजनिंग का कहर देखने को मिला है। यहां मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक यहां 8 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।
इस बीच जिला प्रशासन ने इन दावों को खारिज किया है। इस केस में जिला प्रशासन ने सिर्फ एक शख्स की मौत की पुष्टि की है। फूड प्वाइजनिंग से बीमार एक शख्स का इलाज बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि की सिम्स में हो रहा है। बिलासपुर पुलिस ने फूड प्वाइजनिंग से एक शख्स की मौत और एक शख्स के बीमार होने की पुष्टि हुई है। फूड प्वाइजनिंग की जांच की जा रही है। खाद्य और औषधि विभाग की टीम मौके पर है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तरफ से टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
ग्रामीणों से प्रारंभिक पूछताछ व जांच-पड़ताल के आधार पर यह बात सामने आयी कि लोफंदी में रहने वाले श्रवण देवांगन के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम तीन फरवरी से छह फरवरी के बीच आयोजित हुआ था, जिसमें ग्रामीणों को सामूहिक भोज में आमंत्रित किया गया था।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API
बिलासपुर के लोफंदी गांव में फूड प्वाइजनिंग से कितने लोग प्रभावित हुए हैं?
बिलासपुर के लोफंदी गांव में फूड प्वाइजनिंग से अब तक 8 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है, हालांकि जिला प्रशासन ने सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है।
बिलासपुर में फूड प्वाइजनिंग के मामलों की जांच कौन कर रहा है?
फूड प्वाइजनिंग की घटना एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जो तीन से छह फरवरी तक श्रवण देवांगन के घर पर आयोजित हुआ था। इसमें ग्रामीणों को सामूहिक भोज में आमंत्रित किया गया था।
बिलासपुर में फूड प्वाइजनिंग के मामलों की जांच कौन कर रहा है?
बिलासपुर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और खाद्य और औषधि विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट भी इस मामले की जांच कर रहा है।
बिलासपुर में फूड प्वाइजनिंग से एक शख्स का इलाज कहां हो रहा है?
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SIMS) में एक शख्स का फूड प्वाइजनिंग के इलाज चल रहा है।
क्या फूड प्वाइजनिंग के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है?
फिलहाल जिला प्रशासन ने एक मौत की पुष्टि की है, लेकिन जांच और इलाज जारी है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं किया जा सकता।