नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को कंपनी में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचा। सूत्रों के अनुसार इस बिक्री से मिली राशि से प्रवर्तकों के गिरवी रखे शेयरों (कुल 260 करोड़ रुपये) को छुड़ाया जाएगा।
इस लेनदेन के लिए प्रवर्तक की हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा बेचा गया और कुछ राशि व्यक्तिगत आय से जुटाई गई।
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2025 की तिमाही के अंत तक प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की पास ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सूत्रों ने कहा कि अग्रवाल के व्यक्तिगत हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा बेचने से गिरवी रखे 3.93 प्रतिशत शेयरों को पूरी तरह मुक्त किया जा सकेगा। इससे संस्थापक- प्रवर्तक कर्ज मुक्त हो जाएंगे।
इसके बाद कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी लगभग 34 प्रतिशत रह जाएगी। सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तक द्वारा आगे कंपनी के शेयर गिरवी रखने की कोई योजना नहीं है। एआई स्टार्टअप ‘क्रुत्रिम’ के वित्त पोषण के लिए मौजूदा शेयर गिरवी रखे गए थे, जो अब सकारात्मक नकदी प्रवाह दिखा रहा है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण