छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार कैदी फरार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार कैदी फरार

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 10:48 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 10:48 PM IST

कोरबा, दो अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को जिला जेल की दीवार फांदकर चार कैदी फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन कैदियों की पहचान कोरबा जिले के निवासी राजा कंवर (22), दशरथ सिदार (19), सरना सिकू (26) और रायगढ़ के निवासी चंद्रशेखर राठिया (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ये कैदी दोपहर बाद तीन से चार बजे के मध्य जेल के भीतर स्थित गोशाला के दीवार को फांदकर जेल से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि जब जेल के अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सिविल लाइंस थाना को इसकी सूचना दी तथा फरार कैदियों की तलाश शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फरार कैदियों की फोटो जारी की है तथा उनके छिपने के संभावित स्थानों की तलाशी ली जा रही है।

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जेल से चार कैदियों के भागने की सूचना जेल विभाग से मिली है और सभी थानों व चौकियों का सतर्क कर दिया गया है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी