Reported By: dhiraj dubay
,Korba Crime News
कोरबा: Korba Crime News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने जंगल में चल रहे एक बड़े जुआ अड्डे पर छापा मारा है। इस दौरान पुलिस ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जुआरी ऑनलाइन माध्यमों, विशेषकर फोन-पे के जरिए भी जुए का लेनदेन कर रहे थे।
Korba Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार जंगल का है। दरअसल, यहां भेलवाटार जंगल में जुआरियों का फड़ सजा हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने यहां दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने 29 जुआरियों को दबोचा है। साथ ही मौके से लगभग 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिलें, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सायबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि भेलवाटार जंगल में जुए की महफिल में जब्त किए गए मोबाइल फोन की संख्या नकद राशि से अधिक थी। जुआरी ऑनलाइन माध्यमों, विशेषकर फोन-पे के जरिए भी जुए का लेनदेन कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में कोरबा समेत जांजगीर व रायगढ़ जिलों के निवासी भी शामिल हैं।