Balrampur Road Accident News: सड़क हादसे में घायल चौंथे युवक की भी मौत, दो बाइकों की भिड़ंत में 3 युवक गंवा चुके थे जान

Balrampur Road Accident News: बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में घायल चौथे युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 10:31 AM IST

Balrampur Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा रोड में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था।
  • इस हादसे में तीन युवकों की मौत हुई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
  • इलाज के दौरान चौथे युवक की भी मौत हो गई है।

बलरामपुर: Balrampur Road Accident News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा रोड में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हुई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ऐसे में इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई है।

यह भी पढ़ें: Scoda Tubes IPO: IPO में धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 3 दिन में 57 गुना सब्सक्रिप्शन, अब मल्टीबैगर बनने की तैयारी 

शुक्रवार देर रात हुआ था हादसा

Balrampur Road Accident News:  आपको बता दें कि, बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा रोड में शुक्रवार देर रात दो बैंकों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और एक युवक को गंभीर चोट आई थी। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Samvardhana Motherson Share: 1 लाख बने 10 करोड़, बोनस शेयरों ने किया कमाल, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

पुलिस की टीम ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Balrampur Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 12 बजे हुए और मुख्य मार्ग पर मृत युवको के शव काफी देर तक पड़े रहे। आसपास के लोग जब वहां से पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भिजवाया। तीनों शवों का राजपुर में ही पीएम किया जाएगा।

बलरामपुर में सड़क हादसा कब हुआ?

यह भीषण सड़क हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुआ।

इस सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

हादसे में कुल 4 युवकों की मौत हो चुकी है। तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की इलाज के दौरान।

हादसा कहां हुआ?

यह हादसा सिधमा रोड, बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र, बलरामपुर जिला में हुआ।

सड़क हादसा कैसे हुआ?

हादसा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ, जो तेज गति से चल रही थीं।

नहीं, घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।