‘मंत्री अमरजीत भगत’ का PA बताकर 18 लाख की ठगी, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

'मंत्री अमरजीत भगत' का PA बताकर 18 लाख की ठगी, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती : Fraud of 18 lakhs by telling PA of 'Minister Amarjeet Bhagat', the victims narrated their ordeal

  •  
  • Publish Date - September 25, 2022 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

बेमेतरा । महंगाई के दौर में नौकरी ढूंढना समुंद्र से मोती लाने से भी ज्यादा जटिल हो गया है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपसे नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ले तो कोई बेरोजगार युवा जीते जी मर जाए। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से निकल कर सामने आया है। यहां आरोपी ने दो युवकों को नौकरी दिलाने का लालच देकर 18 लाख रुपए ऐठ लिए।

यह भी पढ़े :  हाईकोर्ट ने दिए आयडा में ‘बंदरबांट’ की सीबीआई जांच के आदेश, संपत्ति की होगी भी जांच 

मामला बेमेतरा के सिटी कोतवाला थाना क्षेत्र का है। गोपीनाथ कार्के नाम के शख्स ने अपने आप को मंत्री अमरजीत भगत का पीए बताया और सुदर्शन साहू कस्तूरी पटेल नाम के दो युवा से 18 लाख रुपए ऐठ लिए। आरोपी ने आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने का वादा किया था। लेकिन सारे पैसे लेने के बाद जब ठग ने उन्हें नौकरी नहीं दिलाई तो वे थाने पहुंच गए और गोपीनाथ कार्के के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलुओं को जांच रहीy है।