Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Crime News/Image Credit: IBC24
भिलाई: Bhilai Crime News: गरीब और कम पढ़ी लिखी महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके नाम से लोन निकालने वाली ठग महिला को सुपेला पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी नेमा गोस्वामी ने इन सभी महिलाओं से अपनी बीमारी और पारिवारिक मजबूरी बता कर उनके नाम से लोन लेकर उनसे रकम ऐंठ ली थी। जिसके बाद ठगी गई 13 महिलाओं ने मिलकर सुपेला थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद सुपेला पुलिस ने महिला पर अपराध दर्ज किया और महिला को रायपुर के मंगल बाजार से गिरफ्तार किया।
Bhilai Crime News: पुलिस ने बताया कि, आरोपी महिला नेमा गोस्वामी ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि, वे मजबूर और कम पढ़ी लिखी महिलाओँ को टागरेट बनाया करती थी और उन्हें बहलाफुसला कर उनके नाम से लोन लेकर रफुचक्कर हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दे कि, IBC 24 ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई ।