फुंडहर कोविड केयर सेंटर फिर होगा शुरू, 250 बेड की रहेगी व्यवस्था.. मंगलवार को 1059 नए संक्रमित मिले

फुंडहर कोविड केयर सेंटर फिर होगा शुरू Fundahar Kovid Care Center will start again

फुंडहर कोविड केयर सेंटर फिर होगा शुरू, 250 बेड की रहेगी व्यवस्था.. मंगलवार को 1059 नए संक्रमित मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: January 5, 2022 9:36 am IST

Corona havoc in Chhattisgarh  रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्य में कोरोना की रफ्तार फिर तेज होने के बाद कोविड केयर सेंटर्स को फिर से शुरू करने की कवायद हो रही है। फुंडहर चौक स्थित कोविड केयर सेंटर एक बार फिर से शुरू होगा।

पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमित यात्रियों के साथ क्रूज पोत मुंबई पहुंचा, 30 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

फुंडहर कोविड सेंटर में 250 बेड की व्यवस्था रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 ⁠

पढ़ें- छत्तीसगढ़: राज्य में फिर से होगी बारिश, 9 से 13 जनवरी तक प्रदेश में बारिश के आसार..गुरुवार से छाए रहेंगे बादल

बता दें प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।  रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। मंगलवार को प्रदेश में 1059 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है।

पढ़ें- मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य

Corona havoc in Chhattisgarh स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है। आज 35 हजार 705 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1059 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

पढ़ें- आरक्षक भर्ती परीक्षा: 8 जनवरी से 13 शहरों में होगी परीक्षा, 12.72 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल


लेखक के बारे में