Gariyaband News: छात्राओं के साथ गलत काम करता था प्रिंसिपल, कईयों को परीक्षा में कर दिया फेल, अब हवालात में कटेंगी रातें

छात्राओं के साथ गलत काम करता था प्रिंसिपल, कईयों को परीक्षा में कर दिया फेल, Gariaband Chhura News: Principal arrested for touching girl students inappropriately

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 05:00 PM IST

गरियाबंद: Gariaband Chhura News छत्तीसगढ़ की गरियाबंद जिले में छात्राओं के साथ बैडटच, छेड़छाड़ जैसे अन्य कुकृत्य करने वाले हाईस्कूल के प्रिंसिपल जीपी वर्मा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रों ने प्रिंसिपल जीपी वर्मा पर 11वीं के परीक्षा परिणाम में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। छात्राओं और पालकों ने स्कूल के गेट में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया था।

Read More : MIC Electronics Share Price: छोटा पैकेट, बड़ा धमाका! रेलवे के भरोसे उड़ान भरता ये स्टॉक, कीमत 60 रुपये से कम – NSE:MICEL, BSE:532850 

Gariaband Chhura News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छुरा विकासखंड अंतर्गत फिंगेश्वर के एक शासकीय हाईस्कूल का है। 5 जुलाई को छात्राओं और पालकों ने स्कूल गेट में ताला जड़कर जमकर प्रदर्शन किया था। साथ ही आरोप लगाया था कि हाईस्कूल के प्रिंसिपल जी.पी.वर्मा छात्राओं के साथ अश्लील कृत्य करते हैं। 11वीं के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी कई छात्रों को फेल कर दिए थे। अनेक नाबालिग छात्राओं की बैडटच, छेड़छाड़ जैसे कृत्य करते हैं। पालकों और छात्राओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। छुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉस्को एक्ट, SC/ST एक्ट के तहत आरोपी प्रिंसिपल जीपी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Shajapur Accident News: हाट बाजार में खुला चैंबर बना मौत का जाल, बाइक सवार और राहगीर गिरे, हादसे का लाइव वीडियो वायरल