Gariaband News: यहां फर्जी अंक सूची दिखाकर की गई आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति, खुलासा होने पर मचा बवाल

Gariaband News: यहां फर्जी अंक सूची दिखाकर की गई आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति Irregularities in Anganwadi Assistant Recruitment

Gariaband News: यहां फर्जी अंक सूची दिखाकर की गई आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति, खुलासा होने पर मचा बवाल

Anganwadi Bharti 2025 | Source : File Photo


Reported By: Farooq Memon,
Modified Date: November 21, 2024 / 12:42 pm IST
Published Date: November 21, 2024 12:42 pm IST

Irregularities in Anganwadi Assistant Recruitment: गरियाबंद। गरियाबंद में आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्ति में फर्जी अंक सूची के जरिए नियुक्ति का मामला सामने आया है। मामले में अब तक कोई कार्रवाई तो नहीं हुई पर खुलासा करने वाले युवक के खिलाफ नियुक्ति पाने वाली महिला की शिकायत पर कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया, जिससे युवक के समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Read More: जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में फिर निकला 3 फीट लंबा सांप, यात्रियों में मची भगदड़, वायरल हो रहा वीडियो 

जिले के देवभोग में पूंजीपारा आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी अंक सूची के जरिए नियुक्ति पाने की शिकायत देवभोग थाने में दी गई है। शिकायत के बाद मामले की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दिया है। नियुक्ति से वंचित अभ्यार्थी उर्मिला यादव ने थाने में सौंपे शिकायत में बताया कि, कक्षा 8 वीं में 85.46 अंक वाले मार्कशीट के आधार पर तारिणी बघेल की नियुक्ति की गई, लेकिन इसी तारिणी द्वारा 9 वीं में भर्ती के लिए 81.26 अंक का मार्क शीट दिया गया था। नियुक्ति के लिए भरे गए फार्म में भी पहले दर्शाए अंक से छेड़खानी किया गया। इसकी भनक लगी तो उर्मिला की पति मधु यादव ने आरटीआई से जानकारी निकाला, जिसके बाद एक अभ्यर्थी के दो अलग-अलग मार्कशीट पर विरोध जताया था।

Read More: Sanatan Hindu Ekta Padyatra: ध्वजारोहण से हुई ‘सनातन हिन्दू एकता’ पदयात्रा की शुरुआत, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फहराया तिरंगा, 160 किमी पैदल चलकर पहुंचेंगे ओरछा 

मधु के आपत्ति पर सुनवाई तो नहीं हुई अलबत्ता तारिणी ने मधु पर गाली गलौच जैसे गंभीर से आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज करा दिया। पीड़ित मधु ने इस लड़ाई में समाज की भी मदद ली। अब आक्रोशित समाज के प्रतिनिधि अरुण साव से मिलकर मामले की जांच का ज्ञापन भी सौंपा है। इधर मामले से महिला बाल विकास विभाग अनजान बना हुआ है।वही मार्कशीट छेड़ छाड़ पर बीईओ भी पल्ला झाड़ते दिखे।आक्रोशित यादव समाज के मुखिया ने अब मामले को अपने विधायकों के माध्यम से विधान सभा में उठाने की बात कह रहे हैं।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में