Chhattisgarh Naxalites News: नक्सलियों की ‘मौत की साजिश’ नाकाम.. जवानों के हाथ लगा विस्फोटक और दूसरे घातक सामान, CRPF और ई-30 टीम की कार्रवाई
इस ऑपरेशन को 65वीं वाहिनी CRPF और ई-30 टीम के जवानों ने अंजाम दिया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई ने नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया और क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत किया। सुरक्षा बलों ने जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया है ताकि किसी भी तरह की और नक्सली साजिश को समय रहते विफल किया जा सके।
Chhattisgarh Naxalites News in Hindi || Iamge- IBC24 News File
- छत्तीसगढ़ में तेजी से आगे बढ़ा रहा नक्सल उन्मूलन अभियान
- गरियाबंद समेत दुसरे जिलों में जारी है छापेमारी
- हर दिन बरामद हो रहे माओवादियों के छिपाए गए सामान
Chhattisgarh Naxalites News in Hindi : गरियाबंद: जिले के भालूडिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को कई खतरनाक विस्फोटक सामग्री मिली, जिसमें पाइप बम और टिफिन बम शामिल थे।
Read More: CG Nikay Chunav 2025: ‘कांग्रेस में पैसा और भाई-भतीजा वाद चलाता है’, विधायक मूणत ने बताया कांग्रेस में नेता-कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह
जवानों को निशाना बनाने की थी साजिश
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में बम लगाए थे। लेकिन सतर्क जवानों ने समय रहते इन विस्फोटकों को बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को बीजीएल राउंड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, बैटरी, सोलर प्लेट और नक्सली दस्तावेज भी मिले। इसके अलावा, नक्सलियों की वर्दी और अन्य महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किए गए, जिससे उनके मंसूबों की अहम जानकारी मिल सकती है।
CRPF और ई-30 टीम की संयुक्त कार्रवाई
Chhattisgarh Naxalites News in Hindi : इस ऑपरेशन को 65वीं वाहिनी CRPF और ई-30 टीम के जवानों ने अंजाम दिया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई ने नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया और क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत किया। सुरक्षा बलों ने जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया है ताकि किसी भी तरह की और नक्सली साजिश को समय रहते विफल किया जा सके।

Facebook



