Silver seized in Sarangarh : छत्तीसगढ़ में चांदी का जखीरा जब्त..212 किलों चांदी की कीमत करीब 1 करोड़ 91 लाख से ज्यादा
छत्तीसगढ़ में चांदी का जखीरा जब्त..212 किलों चांदी..Silver seized in Sarangarh: A cache of silver seized in Chhattisgarh
Silver seized in Sarangarh : IBC24
सारंगढ़: Silver seized in Sarangarh सारंगढ़ में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 212 किलो से अधिक चांदी जब्त की। जब्त की गई चांदी की कीमत करीब 1 करोड़ 91 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी GST और IT विभाग को भी दी है।
Silver seized in Sarangarh यह घटना सरिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली। इस दौरान कार से भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया। पुलिस विभाग अब इस मामले की जांच में जुटा हुआ है और संबंधित विभागों से भी मदद ली जा रही है।

Facebook



