Gariyaband News: छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान कराने बनाई रणनीति, संदिग्धों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी |

Gariyaband News: छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान कराने बनाई रणनीति, संदिग्धों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी

Gariyaband News: छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान कराने बनाई रणनीति, संदिग्धों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी

Edited By :   |  

Reported By: Farooq Memon

Modified Date:  March 30, 2024 / 01:33 PM IST, Published Date : March 30, 2024/1:33 pm IST

गरियाबंद।Gariyaband News: जिले के देवभोग में ओडिशा कालाहांडी पुलिस -गरियाबंद पुलिस के साथ मीटिंग कर लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से निपटाने साझा रणनीति बनाया है। ओडिशा कालाहांडी में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी होना है। दरसल छत्तीसगढ़ और ओडिशा गरियाबंद जिला के देवभोग, छुरा, मैनपुर, गरियाबंद विकास खन्ड के सीमाओं से लगे हुए हैं।

Read More: Ratlam News: रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म पर ऐसा काम कर रहा था शख्स, सूचना मिलते ही GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला 

वहीं दूसरी ओर ये सीमाएं नक्सल प्रभावित भी हैं जिसे देखते हुए इन थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार अवैधानिक गतिविधि या प्रलोभन सामग्री का आदान प्रदान न हो सके इसे रोकने रणनीति बनाई गई है। ओडिशा पुलिस के पास गरियाबंद जिले के नक्सली गतिविधि व यहां के नक्सली कालाहांडी आवाजाही करने की पुख्ता जानकारी है। ऐसे में कालाहांडी पुलिस सीमाओं पर अभी से ही आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाना शुरू कर दिया है।

Read More: Vijay Baghel targets Bhupesh Baghel : कांग्रेस चुनाव जीते तो मशीन ठीक, भाजपा जीते तो मशीन खराब, सांसद विजय बघेल ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना 

Gariyaband News: इधर गरियाबंद पुलिस को भी आशंका है कि छत्तीसगढ़ की तुलना में कम कीमत पर मिलने वाले ओडिशा की शराब की खपत सीमावर्ती क्षेत्र में हो सकती है।गरियाबंद में 26 अप्रैल को तो कालाहांडी में 13 मई को मतदान होना है। ऐसे में इन तिथियों में प्रतिबंधित गतिविधियों को रोकने पर चर्चा कर जरूरी रणनीति बनाई गई है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp