Reported By: Farooq Memon
,Gariyaband News/Image Source: IBC24
गरियाबंद: Gariyaband News: गरियाबंद जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत का कारण अंधविश्वास, झोलाछाप डॉक्टर का गलत उपचार और परिजनों द्वारा समय पर अस्पताल न ले जाना रहा।
जानकारी के अनुसार मैनपुर ब्लॉक के धनोरा गांव में तीनों बच्चों को तेज बुखार आया था। सही इलाज के बजाय परिजन बच्चों को गांव में ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर द्वारा दिए गए गलत उपचार के बाद भी जब बच्चों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिवार ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समझाने के बाद परिजन बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए तैयार हुए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
Gariyaband News: अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही तीनों बच्चों की मौत हो गई। गरियाबंद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगा रही है कि झोलाछाप डॉक्टर कैसे इलाज कर रहा था और परिजनों को समय रहते अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया।