Grandmother Murder Case: पोता ही निकला दादी का हत्यारा, वृद्ध महिला के शव पर पुलिस का बड़ा खुलासा

 Grandmother Murder Case : राजिम में सुबह मिली वृद्ध महिला के शव के मामले में फिंगेश्वर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, मृत महिला का पोता ही उसका हत्यारा निकला है।

Grandmother Murder Case: पोता ही निकला दादी का हत्यारा, वृद्ध महिला के शव पर पुलिस का बड़ा खुलासा
Modified Date: November 4, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: November 4, 2023 7:38 pm IST

Grandmother murder case: गरियाबंद। आज सुबह पुलिस को ग्राम चरौदा में खून से लथपथ एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी। साथ ही पास में गंभीर रूप से घायल मृत महिला का पुत्र पड़ा हुवा था। राजिम में सुबह मिली वृद्ध महिला के शव के मामले में फिंगेश्वर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, मृत महिला का पोता ही उसका हत्यारा निकला है।

बता दें कि घटना की जानकारी के बाद फिंगेश्वर पुलिस ने तत्काल घायल शख्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रायपुर रिफर कर दिया गया, साथ ही वृद्ध महिला की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने पहले ही डंडे से पीटकर हत्या करने की आशंका जतायी थी।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृत महिला का पोता के साथ हमेशा पारिवारिक विवाद होते रहता था। घटना के बाद से पोता कहीं दिखाई भी नहीं दे रहा था, फिंगेश्वर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार पोता ईगल पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ किया, जिसपर उसने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी हैं व उसकी दादी के साथ मिलकर हमेशा उसकी माँ के साथ दुर्व्यवहार व लड़ाई झगड़ा किया करते थे।

 ⁠

युवक ने बताया कि कल भी उसकी दादी व उसके पिता उसकी माँ के साथ लड़ाई करने लगे, जिससे वह आक्रोशित होकर अपनी दादी को डंडे से पीटकर व धारदार हँसिया से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही अपने पिता को भी डंडे से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

read more:  Accident News : DTC बस ने मचाया कहर! कार समेत 12 बाइकों को किया चकनाचूर, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, वीडियो आया सामने..

read more:  उप्र : भाजपा विधायक ने स्कूली छात्रों के लिए कानूनी शिक्षा अनिवार्य किए जाने की वकालत की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com