Police-Naxalites Encounter News: पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ DVC मेंबर आयतू उर्फ योगेश कोरसा.. रायफल समेत दूसरे सामान बरामद
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त गश्त तेज कर दी गई है। गरियाबंद के सीमावर्ती और जंगल क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Police-Naxalites Encounter News || Image- IBC24 News File
- गरियाबंद में मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली योगेश कोरसा मारा गया।
- सुरक्षाबलों ने राइफल और नक्सली साहित्य बरामद कर साजिश का पर्दाफाश किया।
- जंगलों में तलाशी और गश्त अभियान तेज, अन्य नक्सलियों की तलाश जारी।
Police-Naxalites Encounter News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोस्ट वांटेड नक्सली नेता आयतू उर्फ योगेश कोरसा को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।
पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि योगेश कोरसा नक्सल संगठन में संभाग स्तरीय नेता के रूप में सक्रिय था और उस पर पुलिस जवानों की हत्या, हत्या की साजिश, लूटपाट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज थीं। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक राइफल और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है
Police-Naxalites Encounter News: बता दें कि, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त गश्त तेज कर दी गई है। गरियाबंद के सीमावर्ती और जंगल क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बहरहाल एसपी ने इस कार्रवाई में शामिल जवानों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Facebook



