Gariyaband News:रमन सिंह ने CM बघेल पर जमकर साधा निशाना, कहा भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रुप में होती है

Gariyaband News:रमन सिंह ने CM बघेल पर जमकर साधा निशाना, कहा भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रुप में होती है

Gariyaband News:रमन सिंह ने CM बघेल पर जमकर साधा निशाना, कहा भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रुप में होती है

Raman Singh targeted CM Baghel


Reported By: Farooq Memon,
Modified Date: November 14, 2023 / 05:19 pm IST
Published Date: November 14, 2023 5:19 pm IST

गरियाबंद। Raman Singh Targeted CM Baghel: बिंद्रा नवगढ़ विधानसभा के झाखर पारा में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा -भूपेश बघेल ने लालू यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया उसने चारा घोटाला किया। इसने एक कदम आगे बढ़कर गोबर घोटाला कर लाल यादव को भी पीछे छोड़ दिया। भूपेश बघेल की 21 दिनों में छुट्टी हो जायेगी। पीएम मोदी ने गरीब जनता के लिए 18 लाख मकान स्वीकृत किया है। मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। भ्रष्टाचारियों के सरकार को बदलने का अवसर है। आपने रमन सरकार के 15 साल देखा है कोई आरोप नहीं लग पाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू विधायक डमरू धार पुजारी वह क्षेत्र के संत के रूप में जाने जाने वाले बाबा उदयनाथ आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Read More: Raigarh Assembly Elections 2023: इस सीट पर निर्दलियों ने बिगाड़ा बीजेपी कांग्रेस का राजनीतिक समीकरण, दोनों ही पार्टियों ने किए ये दावें

भूपेश बघेल ने जमकर किया भ्रष्टाचार

 ⁠

मोदी जी ने महिलाओं को 12 हजार सालाना देने की गारंटी दी है। जिससे कांग्रेस डरी हुए है। भूपेश अब महिला का चिंता कर खोखली घोषणा कर रहे हैं। बिंद्रा नवागढ़ और झाखर पारा जाकर देखिए फर्क दिख जाएगा। यहां की जनता ने भाजपा और मुझे आशीर्वाद दिया है। मुझे चावल वाले बाबा के रूप में जानती है। लेकिन भूपेश बघेल को दारू वाला बाबा के रूप में जानती है।भूपेश ने कोयला चावल, दारू और गोबर में भी पैसा कमाया और जमकर भ्रष्टाचार किया है। भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रुप में होती है। जन घोषणा पत्र में विकास के कार्य करूंगा लिख के दिया था। पूर्व शराब बंदी, बेरोजगारी भत्ता। दो साल का बोनस, महिलाओं को 500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था।

Read More: T. Raja Singh targets Owaisi brothers : नकली मुसलमान है दोनों ओवैसी भाई, भाजपा उम्मीदवार टी. राजा सिंह ने AIMIM पर साधा निशाना 

मोदी की गारंटी कभी खाली नहीं जाती

आज छतीगढ़ की जनता उनसे पूछ रही है जवाब देने की स्थिति में नहीं है। उनके मंत्री ही कहते हैं सारे वादे हम पूरा नहीं कर पाए। एक रुपए में चावल हमने शुरू किया था। बेहतर इलाज की व्यवस्था शुरू की थी। मैं इतना दूर से चलकर आपसे बात करने आया हूं कि मोदी की गारंटी कभी खाली नहीं जाती उन्होंने कहा है। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने कहा कांग्रेस ने तो गंगा कसम खाकर शराब बंदी की बात कही, लेकिन कोरोना काल में घर-घर शराब पहुंचा। भाजपा कोरोना की दवाई दे रही थी और ये शराब सप्लाई कर रही थी।

Raman Singh targeted CM Baghel: भूपेश बघेल ने केवल जनता को ठगा है, इसका जवाब हमें चुनाव में देना है। छत्तीसगढ़ में विकास की सरकार बनानी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री की हालत इसलिए खराब है क्योंकि उनके सचिवालय के तीन-चार अधिकारी अभी भी भ्रष्टाचार और अपराधिक मामले में फंसे हुए हैं। 5-6 लोग जेल में हैं जिसके चलते आने वाले समय को लेकर मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में