Rajim News: हादसे को निमंत्रण दे रही सड़क निर्माण कंपनी, कर रही ऐसी लापरवाही, कई लोग हो चुके हैं शिकार

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही, गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया काम, इधर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग Negligence of the road construction company

Rajim News: हादसे को निमंत्रण दे रही सड़क निर्माण कंपनी, कर रही ऐसी लापरवाही, कई लोग हो चुके हैं शिकार

Road construction company is not running water and roller by laying ballast in the road

Modified Date: April 1, 2023 / 04:25 pm IST
Published Date: April 1, 2023 4:22 pm IST

राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम से पोखरा तक करीब 19 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर का सड़क बनाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक सड़क में बड़े-बड़े गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है। उस पर न पानी डाला जा रहा है न ही रोलर चलाया जा रहा है, जिससे हफ्ते भर में 8 से 10 राहगीर सड़क हादसे के शिकार हो चुके हैं।

Read more:  पूर्व सरपंच के बेटे की घिनौनी करतूत, नाबालिग चचेरे भाई-बहन के साथ किया ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

ग्रामीणों का कहना है की सड़क निर्माण में लापरवाही बरता जा रहा है। स्कूली छात्रों को तो सड़क में चलने से डर लगता है। लोग जान जोखिम में डाल कर रोजाना सफर कर रहे है। मामले को लेकर पीडब्ल्यू विभाग के अधिकारी ई अनुज शर्मा ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस दिया गया है सड़क का जल्द निर्माण पूरा कराया जाएगा।

Read more: पूर्व सरंपच ने इस काम के लिए किया मना, महिलाओं ने साड़ी पहनाकर कर दी चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल

आपको बता दे कि सड़क निर्माण के पूर्णता की अवधि 31 मार्च 2023 तक थी, जो खत्म हो चुका है बावजूद इसके अभी पूरी की पूरी सड़क निर्माण का कार्य बाकी है, वही सड़क की हालत ठीक होने के बजाय और बिगड़ते जा रहा है। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में