Girl students Bad touched : छात्राओं से स्कूल में बैड टच करता है शिक्षक! रो-रो कर बताई बात, जमकर हुआ हंगामा

teacher bad touched girl students इस बीच छात्राओं ने रो-रो कर अपने साथ एक शिक्षक के द्वारा किए जाने वाले बैड टच का उल्लेख करते हुए गंभीर आरोप लगाए।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 08:23 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 09:01 PM IST

teacher bad touched girl students, image source: ibc24

गरियाबंद: teacher bad touched girl students:  गरियाबंद के मैनपुर हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक छात्र विवाद का मामला आज दूसरे दिन भी नहीं थमा। स्कूल खुलते ही छात्रों के दो गुट शिकायत को लेकर कर आमने सामने हो गये। जिसके चलते स्कूल में काफी विवाद की स्थिति बन गई है।

सूचना मिलते ही स्थानीय पालक समिति के लोग और पुलिस के जवान वहां पहुंचकर विवाद को शांत कराया। इस बीच छात्राओं ने रो-रो कर अपने साथ एक शिक्षक के द्वारा किए जाने वाले बैड टच का उल्लेख करते हुए गंभीर आरोप लगाए। इस विषय पर कल पालक छात्र समिति और शिक्षकों के बीच चर्चा होने की संभावना है। कल जांच टीम भी संभवत: मैनपुर पहुंचेगी।

read more:  Raipur Science College Chowpatty: रायपुर साइंस कॉलेज के पास से चौपाटी हटाने का विरोध, पूर्व विधायक ने निकाली मशाल रैली 

teacher bad touched girl students:  बता दें कि बीते कल कलेक्टोरेट पहुंचकर जिस दुखड़ा को छात्रों ने सुनाया था। उसे आज छात्राओं ने दोबारा दोहराया। रोते रोते छात्राओं ने अपनी आप बीती सुनाई, कि कैसे शिक्षक ने बैड टच को अंजाम दिया, उसको बिलखते हुए बताया। कल हुई शिकायत के बाद भी अब तक जांच ही शुरू नहीं हो पाई। लेकिन उस शिकायत को लेकर हो रहे हंगामे ने आज स्कूल में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया। जहां पुलिस को मौके में स्थिति संभालने पहुंचना पड़ा।

read more: Asaram Bapu Parole News : आसाराम बापू को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, मंजूर हुई 17 दिनों की पैरोल, इस काम के लिए जाएंगे महाराष्ट्र 

इन स्थितियों के बीच जब जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने स्थितियों से अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कल वे जांच टीम भेजेंगे और समुचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं छात्राओं की बैड टच की शिकायत को लेकर उन्होंने अभिज्ञता जाहिर की, लेकिन यह घटना बताने के लिए काफी है कि वहां स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों की दशा क्या है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp