Rajim News: महिला प्रिंसिपल की दबंगई ! शिक्षकों के साथ करती आ रही ऐसे काम, कार्रवाई की उम्मीद लिए बैठे समिति के सदस्य
महिला प्रिंसिपल की दबंगई ! शिक्षकों के साथ करती आ रही ऐसे काम School teachers upset due to bullying of female principal
Troubled by the bullying of the female principal, the teachers of the school sat on the dharna
School teachers upset due to bullying of female principal: राजिम। फिंगेश्वर के जामगांव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के महिला प्राचार्य के मनमानी व दबंगई को लेकर आक्रोशित शाला प्रबन्ध समिति के सदस्य स्कूल परिसर में धरना पर बैठ गये है। शाला प्रबन्ध समिति के सदस्यों का आरोप है कि महिला प्राचार्य के द्वारा स्कूल में अनुशासनहीनता के साथ ही स्कूल के टीचर व समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
Read more: रात के अंधेरे में नाबालिग के साथ ऐसा काम कर रहे थे परिवार वाले, तभी आ धमकी पुलिस, फिर..
मामले की शिकायत कर प्राचार्य को तत्काल पद से बर्खास्त कर अन्यंत्र स्थानांतरण करने की लिखित में शिकायत जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को किये जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नही होने से शाला प्रबंधन समिति सदस्यों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
Read more: कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को समर्पित किया करोड़ों का बंगला ! बैनर लगाकर बोले – मेरा घर आपका है
जांच कर उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठने की चेतावनी भी दी हैं, वहीं इस पूरे मामले में प्राचार्य से चर्चा करने पर उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को बेबुनियाद व निराधार बताया है, तो वहीं मौके पर पहुंचे विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी ने शाला प्रबन्ध समिति की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



