Gariaband News: कागज की पुड़िया में निकला लाखों का खजाना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Smuggling of 54 pieces of diamonds in CG's Gariaband कागज की पुड़िया में निकला लाखों का खजाना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Gariaband News: कागज की पुड़िया में निकला लाखों का खजाना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
Modified Date: July 14, 2023 / 05:17 pm IST
Published Date: July 14, 2023 5:14 pm IST

Smuggling of 54 pieces of diamonds in CG’s Gariaband

गरियाबंद। पुलिस को एक बार फिर हीरा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। 4 लाख रूपय के 54 नग हीरे के साथ दो हीरा तस्करों को स्पेशल टीम और मैनपुर पुलिस ने दबनई नाले के पास नेशनल हाईवे पर पकड़ा। दरअसल, एसपी अमित तुकाराम कांबले को मुखबिर ने फोन पर सूचना दी थी कि दो व्यक्ति हीरा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।

READ MORE: रीवा का रहने वाला था परिवार, पीड़ित ने चार पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी दिल दहला देने वाली वजह 

तस्करों की सूचना मिलते ही तत्काल मैनपुर पुलिस तथा स्पेशल टीम के सदस्यों को उन्हें पकड़ने भेजा अलग-अलग दिशा से घेराबंदी करते हुए दोनों टीमों ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कागज की पुड़िया में कुल 54 नग हीरे बरामद हुए। जप्त हीरे की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

 ⁠

READ MORE: सीओ ने CRPF जवानों की मेहनत पर फेरा पानी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

कागज की पुड़िया में छुपाकर पकड़े गए युवक में एक युवक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है और दूसरा धवलपुर का रहने वाला। घटना के बाद जिले के एसपी ने हीरा खदान क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है।  IBC24 से फ़ारूक़ मेमन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में