CRPF jawans grew vegetables in the camp, then the angry CO crushed them
This browser does not support the video element.
CO crushed the vegetables grown in the camp
बीजापुर। जिले के सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि कैंप के अंदर कंपनी कमांडर ने जवानों के साथ सब्जियां उगा दीं। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बटालियन के सीओ ने प्रोटेक्शन टीम से उगाई गईं सब्जियों के पौधों को कुचलवा दिया है।
बताया जाता है कि वायरल वीडियो में जवान सब्जी के पौधों को उखाड़ और कुछ को कुचल रहे हैं। वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के इस कैंप में सब्जी सप्लायर सब्जियों की सही सप्लाई नहीं कर रहा था। ऐसे में जवानों को भोजन में सब्जी के लिए कंपनी कमांडर ने कुछ जवानों के साथ कैंप परिसर में सब्जी उगा दी।
IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, जवानों का कहना है कि सब्जी सप्लायर के दबाव में आकर बटालियन कमांडेंट ने सब्जी की फसलों को नष्ट करवाया है, जबकि बटालियन कमांडेंट ने इस पर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। बटालियन के सीओ केवल कृष्णा ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट