Chowkidari wages were not paid to laborers in paddy procurement center for 4 months
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। अपने मेहनत की मजदूरी लेने के लिए मजदूर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला सहकारी समिति कोड़गार, बस्तीबगरा धान खरीदी केंद्र का है, जहां इस वर्ष समर्थन मूल्य में की गई। धान खरीदी केंद्र कोड़गार और बस्तिबगरा में धान की रखवाली के लिए प्रबंधक द्वारा चौकीदार का कार्य करा रहे। मजदूरों को 4 महीने से चौकीदारी मजदूरी भुगतान नहीं दिया गया है।
मजदूरों का आरोप है कि तत्कालीन प्रबंधक के द्वारा राशि आहरण कर ली गई है, लेकिन आज तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। इन मजदूरों का कहना है कि प्रबंधक द्वारा हमें 6 से 7 हजार रुपए महीने पर धान की सुरक्षा के लिए रखा गया था, जिसका भुगतान हमें आज तक नही किया गया है, जबकि केंद्र से जानकारी लेने पर हमें पता चला कि हमारे नाम से राशि का आहरण किया जा चुका है।
इस संबंध में मजदूरों ने उच्च अधिकारियों को भी शिकायत किया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों के मौन रवैया को देखते हुए मजदूर अब दर-दर भटक कर अपनी मजदूरी का भुगतान की गुहार लगा रहे हैं, अब देखने वाली बात यही होगा कि कब तक इन मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया जाता है। IBC24 शरद अग्रवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें