CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय, कहा- उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’, देखें Video

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है घर घर पानी पहुंचना इसको मजाक मत समझिए। उन्होंने कहा कि काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो, इसके साथ ही उन्होंने सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को गेट आउट कहकर भगा दिया।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 05:14 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 3:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • औचक चौपाल में ग्रामीणों ने 27 हैंडपंप ख़राब बताए; पेयजल संकट सुन सीएम भड़के।
  • जल जीवन मिशन लापरवाही पर सीएम ने PHE सब‑इंजीनियर नारायण सिंह को डांटा, “गेट आउट।”
  • “काम करो या सस्पेंड हो” चेतावनी के बाद गाँववालों ने तालियाँ बजाईं, “विष्णुदेव साय ज़िंदाबाद।”

CM Vishnu Deo Sai Angry on PHE Sub Engineer: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: सुशासन तिहार के तहत इन दिनों प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव् साय राज्य भर का दौरा कर रहे है। सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और आमजनों से सीधा संवाद करने के मकसद से मुख्यमंत्री का उड़नखटोला औचक रूप से किसी भी गांव में उतर रहा है। वे गाँवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे है।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी नेवसा गांव में उतरा। मुख्यमंत्री ने जहां यहां पर यहां के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया। गांव के 27 हैंडपंप में से कई के खराब होने की जानकारी जब लोगों ने मुख्यमंत्री को दी तो जिसपर मुख्यमंत्री ने चौपाल के बीच जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर पीएचई के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को बुलाया और जानकारी ली। उन्होंने गांव में नल जल योजना सहित खराब हैंडपंल को लेकर जमकर फटकार लगाई।

Read Also: Bhilai Cyber Fraud Case: लालच ने डुबोई लुटिया!.. सरकारी स्कूल का टीचर 12 लाख रुपये की ठगी का शिकार, लोन लेकर शेयर बाजार में डाली गई रकम गायब

CM Vishnu Deo Sai Angry on PHE Sub Engineer: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है घर घर पानी पहुंचना इसको मजाक मत समझिए। उन्होंने कहा कि काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो, इसके साथ ही उन्होंने सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को गेट आउट कहकर भगा दिया। मुख्यमंत्री का यह रूप देखकर ग्रामीणों ने जमकर ताली बजाई और मुख्यमंत्री के जिंदाबाद नारे लगाए।